रोड़वेज बचाओं रोजगार बचाओं के आह्वान पर किया प्रदर्शन

रोड़वेज बचाओं रोजगार बचाओं के आह्वान पर किया प्रदर्शन
X


चित्तौड़गढ़। रोडवेज श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा के प्रदेश व्यापी रोडवेज बचाओ रोजगार बचाओ आंदोलन के आह्वान पर सोमवार को रोडवेज के  सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगों के पक्ष में ढोल बजाओ सरकार जगाओ कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया गया। रोडवेज श्रमिक संगठनों द्वारा ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन के सातवें चरण में सरकार के खिलाफ ढोल बजा कर प्रदर्शन किया गया। रोडवेज कर्मचारियों द्वारा वेतन, नाईट ओवर टाइम, नयी बसों की खरीद, कर्मचारियों की भर्ती व सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों के बाकी चल रहे समस्त परिलाभ दिलाने सहित अन्य मुद्दों पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेश कुमार, मोहब्बत सिंह भाटी, नानू राम धाकड़, शंकर सिंह राणावत, भीकचन्द, रामू माली, दिलीप जयपाल, कैलाश उपाध्याय, कैलाश शर्मा, हनीफ मोहम्मद, हबीब रहमान, मनोहर सिंह राव, मोहम्मद उमर, रामनारायण जाट, मंजूर अहमद, विनोद मेनारिया, नजमा बानू, पुष्पा गर्ग आदि मौजूद रहे। अपनी मांगों के समर्थन में रोडवेज कर्मचारियों द्वारा आगामी 1 सितम्बर को पुतला दहन किया जाएगा।
 

Next Story