नई अफीम नीति किसान हित में बनाने को लेकर किया प्रदर्शन

नई अफीम नीति किसान हित में बनाने को लेकर किया प्रदर्शन
X


चित्तौड़गढ़। अफीम किसानों की सभी महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान को लेकर शुक्रवार को चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर और भीलवाड़ा चार जिलों के किसानों द्वारा भारतीय किसान संघ अफीम संघर्ष समिति के प्रांत अध्यक्ष बद्रीलाल तेली के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को 23 सूत्री मांगो से युक्त ज्ञापन सौंपा गया। लाभचंद धाकड़ ने बताया कि अफीम किसानों की मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में सैकड़ों किसान एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी के साथ किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बद्रीलाल तेली ने कहा कि नई नीति पूरी तरह से किसान हित में बने इसके लिए किसान संघ पूरी ताकत के साथ प्रयास कर रहा है। अगस्त माह में ही दिल्ली में प्रतिनिधि मंडल वित्त मंत्री के साथ वार्ता करेगा। इस दौरान सोहन लाल आंजना, मिट्ठू लाल रेबारी, छगन लाल जाट, गोपाल कुमावत, लाभचंद धाकड़, प्रकाश मेहता, ताराचंद पाटीदार, जगदीश आर्य, माधवलाल तेली, नारायण सिंह, कैलाश धाकड़, रामस्वरूप जाट, प्रकाश धाकड़, नारायण डांगी, जगन्नाथ धाकड़, नंदलाल धाकड़, भारती वैष्णव, कालू लाल पाटीदार, गणपत लाल धाकड़, सुनील कुमावत, सीताराम गायरी, यशवंत मेहता, नानालाल धाकड़ सहित अफीम संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं सैकड़ों अफीम किसान उपस्थित हुए। 
 

Next Story