शिविर में किया 350 बच्चों का दंत परीक्षण
चित्तोडगढ। लायंस क्लब गोल्ड निम्बाहेड़ा एवं बिश्नोई डेंटल केयर के संयुक्त तत्वाधान में साईं सिद्धार्थ विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए दंत रोगों से बचाव एवं ओरल हेल्थ पर स्वास्थ्य वार्ता एवं दंत परीक्षण शिविर आयोजित कर 350 विद्यार्थियों का दंत परीक्षण किया गया।
बिश्नोई डेंटल केयर के निदेशक लायन डॉ. क्र क्र बिश्नोई एवं उनकी सहयोगी टीम डॉ. चित्रा, डॉ. पूजा, डॉ. प्रीति, डॉ पल्लवी, डॉ.पीना विश्नोई, डॉ बेनाजीर द्वारा बच्चों का दंत परीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गयी साथ ही साईं सिद्धार्थ विद्यालय के डायरेक्टर पवन घीया एवं प्रधानाचार्य दिनेश पालडिय़ा द्वारा सभी लायन सदस्यों का उपरना ओढा कर स्वागत किया गया द्य
इस दौरान क्लब अध्यक्ष शांतिलाल मारु, उपाध्यक्ष संजय शारदा, कैलाश लढ़ा, सत्य प्रकाश जैथलिया, राजकुमार अग्रवाल, दिलीप सोनी, दिलीप कुदाल, विकास मुंदङा, हीरानंद लालवानी, तेजेंद्र पाल सिंह, प्रहलाद दशोरा, मनोहर वासवानी, दिलीप खटोड़ प्रबुद्ध नागरिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रकाश चेलावत आदि सदस्यों उपस्थित थे