बूथ कवरेज बढाने के लिए विभागीय अधिकारी करें सहयोग-सीएमएचओ

बूथ कवरेज बढाने के लिए विभागीय अधिकारी करें सहयोग-सीएमएचओ
X


भीलवाडा । जिले में18 सितम्बर से चलाये जाने वाले उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 0 से 5 वर्ष तक की आयु के लक्षित 3 लाख 59 हजार 898 बच्चों को 1559 बूथों पर पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाई जायेगी।

जिला स्तरीय राष्ट्रीय टास्क फोर्स समिति की सीएमएचओ चैम्बर में विभिन्न विभागों की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि पल्स पोलियो अभियान एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसके लिए विभागीय अधिकारी व कार्मिक अभियान से पूर्व व्यापक प्रचार प्रसार करे तथा मिशन की भावना के अनुसार काम करते हुए पल्स पोलियो महाभियान को सफल बनाये¬, ताकि जिले में¬ एक भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित ना रहे।

बैठक के दौरान सीएमएचओ डॉ खान ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर जिले में की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस बार पल्स पोलियो अभियान में प्रथम दिन ही बूथ पर शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है तथा अगले दो दिवस में चिकित्साकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर गठित टीमों द्वारा भ्रमण कर प्रथम दिन छूटे हुए बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाई जायेगी।

इसके लिए आईसीडीएस, शिक्षा, आयुर्वेद, नगरपरिषद व नर्सिंग कॉलेज के विभागीय अधिकारी/कार्मिक आपसी समन्वय से कार्य करा पल्स पोलियो अभियान में बूथ कवरेज बढाकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। अभियान की सफलता के लिए पोलियो बूथ समय पर खुले। जागरूकता के लिए स्कूलों में प्रार्थना सभा में अभियान की जानकारी बच्चों को देवे। उन्होंने बुलावा टोली बनाकर बच्चों को पोलियो बूथों पर लाकर खुराक पिलाने हेतु चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कार्मिकों को निर्देश दिये।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 संजीव शर्मा ने बताया कि अभियान को लेकर कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान कर जिला स्तर पर पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। पल्स पोलियो खुराक की निर्धारित समय पर सभी बूथों पर उपलधता सुनिश्चित की जायेगी।

अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु 306 सुपरवाईजर की नियुक्ति की गयी है। स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लिया जायेगा। हाई रिस्क ऐरिया जैसे कच्ची बस्तियों, फुटपाथ, ईंट-भट्टों, निर्माण क्षेत्रों व औद्योगिक क्षेत्रों आदि मंे रहने वाले बच्चों को भी पोलियो खुराक पिलाने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये है।
बैठक के दौरान आयुर्वेद विभाग के डॉ. श्यामधर मिश्रा, जिला आईईसी समन्वयक अशोक प्रजापत, पीएचएम बुशरा सहित नगरपरिषद, आईसीडीएस, शिक्षा विभागों के प्रतिनिधि व नर्सिंग कॉलेज के पदाधिकारी मौजूद थे।

Next Story