नीतीश सरकार में मंत्रियों के विभाग बदलेंगे, मंत्रिमंडल विस्तार की अब जल्द ही होगी घोषणा

नीतीश सरकार में मंत्रियों के विभाग बदलेंगे, मंत्रिमंडल विस्तार की अब जल्द ही होगी घोषणा
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ देशभर के विपक्षी दलों के सूत्रधार नीतीश कुमार ने पटना में 23 जून की बैठक से पहले अपनी पार्टी जनता दल यूनाईटेड से एक मंत्री रत्नेश सदा को शपथ दिलाई थी। यह एक तरह की मजबूरी थी, क्योंकि हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा

सेक्युलर के इकलौते मंत्री संतोष कुमार सुमन उर्फ संतोष मांझी ने अचानक मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस ने जब उस शपथ ग्रहण के समय अपने और राजद कोटे के मंत्रियों को भी शपथ दिलाने की मांग उठाई थी तो 23 जून के बाद का भरोसा दिलाया गया था। उस भरोसे को महीना गुजरने वाला है। कोई पक्की तारीख घोषित नहीं हो रही। अब एक पक्की सूचना सामने आ रही कि इस बार सिर्फ मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा, बल्कि विभाग भी बदले जाएंगे।

Next Story