आवास में मृत मिले डिप्टी सीएमओ, हड़कंप मचा

आवास में मृत मिले डिप्टी सीएमओ, हड़कंप मचा
X

उत्तर प्रदेश के चंदौली में डिप्टी सीएमओ के पद पर तैनात डॉ अनूप कुमार सोमवार की सुबह अपने कमरे में मृत मिले। सोमवार की सुबह उनका ड्राइवर चाय लेकर पहुंचा तो उनके शरीर में कोई हरकत न देखकर उसने सीएमओ जुगल किशोर राय को सूचना दी। मौके पर सीएमओ सहित स्वास्थ्य वविभाग के आला अधिकारी पहुंचे तो डिप्टी सीएमओ की मौत हो चुकी थी। फिलहाल जिलाधिकारी और पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सहयोग से डिप्टी सीएमओ का शव मर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

 इस सम्बन्ध में सीएमओ डॉ जुगल किशोर राय ने बताया कि सुबह 6 बजे डिप्टी सीएमओ डॉ अनूप के मोबाइल से कॉल आई थी। कॉल उठाया तो उधर से उनका ड्राइवर घबराया हुआ था। उसने कहा कि साहब के शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है। इसपर मैं सकलडीहा सीएचसी के प्रभारी संजय कुमार यादव के साथ उनेक आवास पर पहुंचा और उनका परिक्षण किया तो उनकी मौत हो चुकी थी। इस बात की सूचना डीएम और एसपी को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया है। 

 डिप्टी सीएमओ डॉ अनूप कुमार गोरखपुर के निवासी थे और उनकी पत्नी भी देवरिया जिले के पडरौना में सरकारी नौकरी में हैं। उनके दो पुत्रियां और एक पुत्र है। फिलहाल सीएमओ ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है जो चंदौली एक लिए निकल चुके हैं। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सीएमओ के अनुसार प्रथम दृष्टया उनकी मौत हार्ट अटैक से होना प्रतीत हो रही। अधिक जानकारी पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगी।

Next Story