अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद के भीलवाड़ा पहुंचने पर उपनिदेशक ने किया स्वागत

भीलवाड़ा | आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक संभाग अजमेर डॉ. विनायक कुमार शर्मा के भीलवाड़ा एक दिवसीय आगमन पर आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. जलदीप पथिक के द्वारा उपनिदेशक कार्यालय में स्वागत किया गया । सहायक निदेशक डॉ. श्याम धर मिश्र ने बताया कि डॉ. विनायक कुमार शर्मा ने एक दिवसीय दौरे के दौरान महाराणा प्रताप टॉकीज के सामने स्थित उपनिदेशक कार्यालय का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के तहत लेखा एवं वित्तीय रिकॉर्ड चेक किया गया । इसी के साथ जिले में ब्लॉक स्तरीय नवीन आयुष चिकित्सालयों की जानकारी भी जुटाई । इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी शैलबाला शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण भट्ट, लेखा अधिकारी मनीष बल्दवा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी दुर्गेश भट्ट, ओम प्रकाश शर्मा, शाहरुख खान, कमलेश कुमार रामप्रसाद खटीक, इसरार अहमद, परिचारक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज बांगङ, देवेंद्र खटीक परिचारक आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सत्यनारायण शर्मा ने साफा, माला पहना कर किया। इसके पश्चात अतिरिक्त निदेशक डाॅ.विनायक शर्मा ने एकीकृत जिला आयुष चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया इस अवसर पर उप निदेशक डाॅ.जलदीप पथिक, जिला चिकित्सालय के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी.एल.शर्मा, पंचकर्म विशेषज्ञ डाॅ.संजय शर्मा सहित समस्त स्टाप उपस्थित थे एवं चिकित्सालय सुचारू रूप से संचालित पाया गया।