उदयपुर, । विधानसभा आम चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग एवं जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण पर है। सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग के उप निवार्चन आयुक्त मनोज कुमार साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारियों व जिला पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर चुनाव संबंधी तैयारियों की स्थिति की समीक्षा की और चुनाव के संचालन के दौरान उनकी भूमिका के बारे में अवगत कराया।
उप निर्वाचन आयुक्त ने मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण, ईवीएम का रेंडमाइजेशन, मतदान दलों की रवानगी, वाहन व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, जिले के 50 फीसदी बूथ पर वेबकास्टिंग के माध्यम से विशेष निगरानी रखने, मीडिया पास, स्वीप गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन, मतदान केन्द्रों पर एवं आसपास के क्षेत्रों में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने आदि तैयारियों के संबंध में समीक्षा करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उप निर्वाचन आयुक्त साहू ने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मतदान प्रचार समाप्ति के बाद हर गतिविधि पर विशेष नजर रखें और कही भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाये।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक भूवन भूषण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष सुराणा ने जिले में निर्वाचन से जुड़ी अब तक की तैयारियों के बारे में अवगत कराया। वहीं निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारियों ने भी अब तक की प्रगति की जानकारी दी।