उप प्रवर्तिनी मैना कंवर जी म.सा. आदि ठाणा 6 की चातुर्मास हेतु विहार यात्रा प्रारंभ

उप प्रवर्तिनी मैना कंवर जी म.सा. आदि ठाणा 6 की चातुर्मास हेतु विहार यात्रा प्रारंभ
X


भीलवाड़ा हलचल। जैन श्वेताम्बर श्रमण संघीय साध्वी, गुरणी मैया श्री यश कंवर जी म.सा की शिष्या उप प्रवर्तिनी श्री मैना कंवर जी म.सा, श्री कांता कंवर जी म.सा, श्री प्रियदर्शना जी म.सा, श्री पुष्पलता जी म.सा, श्री कमलप्रभा जी म.सा एवं श्री ज्योतिप्रभा जी म.सा, आदि ठाणा 6 का आगामी चातुर्मास सुवाणा कस्बे स्थित श्री वद्र्वमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ के उपासरे शीतल भवन में होगा। चातुर्मास हेतु साध्विया पावन धाम बिगोद से विहार कर कुडी ग्राम पहुंची जो 13 जुलाई मंगलवार को कुडी ग्राम से विहार कर सवाईपुर ,14 व 15 को बनका खेड़ा, 16 को चावण्डिया व 17 को अगरपुरा पहुंचेगी। विहार यात्रा के दौरान सुवाणा श्री संध के पदाधिकारी मौजूद रहेगें। यह जानकारी सुवाणा श्री संघ के उपाध्यक्ष प्रकाश चपलोत जैन ने दी।

Next Story