उपसरपंच की डस्टर में तोडफ़ोड़, जांच में जुटी पुलिस 

 उपसरपंच की डस्टर में तोडफ़ोड़, जांच में जुटी पुलिस 
X

 भीलवाड़ा  बीएचएन। बिजौलियां थाना इलाके के एक उप सरपंच की कार के अज्ञात लोगों ने शीशे चटका दिये। इसे लेकर पुलिस ने जांच शुरु की है। 
बिजौलियां पुलिस ने बताया कि सलवाटिया उप सरपंच वीरेंद्र धाकड़ की डस्टर कार बीती रात घर के बाहर खड़ी थी। अज्ञात लोगों ने डस्टर के चालक साइड के शीशे तोड़ तोड़ दिये। धाकड़ ने इस संबंध में बिजौलियां थाने में शिकायत दी है। इसकी जांच पुलिस कर रही है। 

Next Story