देसाई को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) राजकीय महाविद्यालय,बनेड़ा के सहायक आचार्य सिद्धार्थ कुमार देसाई ने राजस्थान विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट ऑफ फिलोसॉफी उपाधि प्राप्त की।
देसाई राजकीय महाविद्यालय,मांडलगढ़ में चार वर्ष कार्य उपरांत राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में सहायक आचार्य भूगोल के पद पर कार्यरत है। देसाई ने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से डॉक्टरेट ऑफ फिलोसॉफी उपाधि प्राप्त की।
सिद्धार्थ कुमार देसाई ने अपने शोध कार्य के माध्यम से अपने उद्यम, मेहनत और उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने भीलवाड़ा शहर के व्यवस्थित नियोजन पर अपने शोध की बुनियाद रखी है। उनके शोध का विषय "भीलवाड़ा नगर की नगरीय आकारीकी, नियोजन एवं पर्यावरण मित्र नगर की संकल्पना" रखा है।
उन्होंने प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र कुमार सैनी के मार्गदर्शन में पीएचडी को पूरा किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। भीलवाड़ा के लिए, उनकी इस सफलता एक गर्व का क्षण है जो नवयुवकों को शिक्षा में उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करता है।