मौसम में आये बदलाव से दुर्ग पर श्रृद्धालुओं व पर्यटकों की उमड़ी भीड़

मौसम में आये बदलाव से दुर्ग पर श्रृद्धालुओं व पर्यटकों की उमड़ी भीड़
X


चितौड़गढ़। लगातार गर्मी के दौर के चलते बारीश होने के साथ ही रविवार सवेरे से ही बादल छाये रहने से तपन से हल्की राहत मिलने से दुर्ग पर श्रृद्धालुओं व पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली। गर्मी के अवकाश के चलते दूर्ग पर दूर दराज से आये पर्यटकों की खासी चलह पहल देखने को मिली, वही इन दिनों चल रहे धार्मिक व सामाजिक आयोजनों के कारण दुर्ग स्थित शक्ति पीठ कालिका माता मंदिर में श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, वही शक्तिपीठ के सामने व अन्य जगहों पर माता के नाम की ग्रामीण रसोई कर रहे है। रविवार को भीड़ होने से कई जगह वाहनों की कतार लगने से जाम के हालात बन गये, जिसे पुलिस द्वारा मशक्कत कर खुलवाया गया। 
 

Next Story