जान जोखिम में डाल कर श्रृद्धालु पहुंच रहे भगवान के दर
चितौड़गढ़। इन दिनों वैवाहिक समारोह के साथ रात्री जागरण और परसादी का दौर जारी हैं, ऐसे में शक्ति पीठो और धार्मिक स्थलों पर भोजन परसादी में ग्रामीण ट्रेक्टर सहित अन्य वाहनो में क्षमता से अधिक बैठकर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे है। रविवार को दुर्ग स्थित प्रमुख शक्तिपीठ कालिका माता मंदिर में परसादी के लिए लोग बड़ी सख्या में पहुचे। इस दौरान ग्रामीण टेªेक्टरों में क्षमता से अधिक सवार होकर परसादी के लिये पहुचें। हालांकि इस तरह के दृश्य शहर में आये दिन देखे जा रहे है, जिसमें बच्चों से लेकर महिलाएं, वृद्धजनइ इस तरह के साधनों में क्षमता से अधिक बैठकर सफर तय कर रहे है। जिन्हें रोकने टोकने की जहमत उठाने वाला कोई नहीं। इतना ही नहीं यात्रियों से खचाखच भरे वाहन प्रत्येक चौराहा पर स्थित यातायात पुलिस के सामने से गुजर जाते है, लेकिन पुलिस उन्हें रोकने की जहमत नहीं उठाते वही सवार यात्री भी हादसो से सबक नहीं ले रहे।