श्री श्याम वंदना महोत्सव में भोर तक झूमें भक्त

श्री श्याम वंदना महोत्सव में भोर तक झूमें भक्त
X


चित्तौड़गढ़। शम्भूपुरा में लगातार 16 वर्षाे से श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल और ग्रामवासियो द्वारा आयोजित हो रहें श्री श्याम वंदना महोत्सव के तहत 3 दिवसीय 16वां श्याम वंदना महोत्सव हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। गुरुवार शाम को गणेश वंदना के साथ शुरू हुए इस भव्य श्याम वंदना महोत्सव में मुंबई से आई देश की प्रसिद्ध भजन गायिका नम्रता करवा ने साँवरिया सेठ देदे, तेरी शरण मे आयो मे बाबा मेरी लाज रखना, श्याम धनी का वो दरबार जिसने देखा पहली बार, श्याम दीवाना हो गया तू श्याम दीवाना हो गया, रंग लेके खेलते ग़ुलाल लेके खेलते, जा पहुचे लंका नगरी मे सागर लांग के आदि मीठे मीठे भजनो से श्याम भक्तो को खूब रिझाया जिस पर श्याम भक्त भी झूम उठे। जयपुर से आई राधा कृष्ण की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र रही। तत्पश्चात गायक मुकेश बागड़ा ने अपने भजनो से खूब रिझाया। 
 

Next Story