बालाजी मंदिर मे छप्पन भोग व फागुनी महोत्सव पर भजनो की सरिता पर श्रद्धांलू झूमें

X
By - Bhilwara Halchal |25 Feb 2024 6:34 PM IST
भीलवाड़ा | बालाजी मंदिर बालाजी मार्केट मे फाल्गुन माह एकम पर बालाजी महाराज के छप्पन भोग धराया। बालाजी मंदिर के महंत आशुतोष शर्मा नें बताया की फागोतस्व के शुभारंभ पर बालाजी के छप्पन भोग शिव परिवार मे 15 दिवसीय महामृत्युजय अनुष्ठान मे मति सुधा मेहरा रजत मेहरा, ज्योति यशी, सुभी नें भाग लिया मेहरा, रचना क्षमा मुकेश विजय राकेश मेहरा नीतू मेहरा उपस्थित के साथ सम्पन्न हुआ फागुनी गीतों व भजनो मे प्रमुखआचार्य धर्मेश व्यास, मोनू पाराशर, आजाद, विष्णु नें सुंदर भजनो की प्रस्तुति से भक्त झूम उठे। दरक परिवार द्वारा छप्पन भोग का भोग लगाया गया भोग का प्रसाद भक्तो मे वितरण किया गया।
Next Story