चैत्र नवरात्रि पर रविवार को शक्तिपीठों पर उमड़े श्रृद्धालु
X
By - piyush mundra |26 March 2023 2:02 PM GMT
चित्तौड़गढ़। विश्व के पर्यटक मानचित्र पर अपनी विशिष्ठ पहचान रखने वाले चित्तौड़ दुर्ग पर यूं तो प्रतिदिन देश के विभिन्न क्षेत्रांे से दर्शनार्थी एंव पर्यटकों का आना जारी रहता है, लेकिन चैत्र नवरात्रि के दौरान रविवार को जिले के शक्तिपीठों पर श्रृद्धालुओं की खासी भीड़ रही। दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिन मंे बड़े सवेरे से माता के दर्शन के लिये श्रृद्धालुओं की भीड़ रही, जो देर रात तक जारी रही। इस कारण दुर्ग के प्रथम प्रवेश द्वार पाडन पोल से लेकर रामपोल एंव कालिका माता मंदिर तक मार्ग में जगह-जगह कई बार वाहनों की रेलमपेल के चलते जाम के हालात बने रहे, जिनको सुव्यवस्थित करने के लिये पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। इसी प्रकार जिले के झांतला माता, जोगणिया माता, आवरी माता, एलवा माता, सगता माता सहित विभिन्न शक्तिपीठों पर भक्तांें का ताता लगा रहा।
Next Story