बर्फीली गलियों से गुजरेंगे बाबा केदार के भक्त, हिमखंड जोन के बीच ऐसे बनाया रास्ता, देखें तस्वीरें

बर्फीली गलियों से गुजरेंगे बाबा केदार के भक्त, हिमखंड जोन के बीच ऐसे बनाया रास्ता, देखें तस्वीरें

25 अप्रैल से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा में बाबा केदार के भक्त बर्फ की गली से होकर केदारनाथ पहुंचेंगे। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली से छानी कैंप के बीच तीन हिमखंड जोन के बीच से बर्फ काटकर छह फीट चौड़ा रास्ता बनाया गया है। 

इससे होकर घोड़ा-खच्चर भी धाम पहुंचाए जाने लगे हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-लोनिवि ने प्रभावित क्षेत्र में बर्फ हटाकर मार्ग को पैदल आवाजाही के लिए खोल दिया है। साथ ही घोड़ा-खच्चरों से राशन और अन्य सामग्री भी केदारनाथ पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। 

 बीते 20 दिनों से केदारनाथ क्षेत्र में मौसम बार-बार खराब हो रहा है। यहां आए दिन हो रही बर्फबारी से पैदल मार्ग पर लिनचोली से धाम तक तीन फीट से अधिक नई बर्फ जमा है। ऐसे में धाम सहित पैदल मार्ग बर्फ से पटे हैं।

Char dham yatra 2023: Pilgrims will go in Kedarnath dham by walked between iceberg see amazing Photos

स्थिति यह है कि पैदल मार्ग पर टीएफटी चट्टी, हथनी गदेरा, कुबेर गदेरा, भैरव गदेरा और छानी कैंप हिमखंड जोन संवेदनशील हो गए हैं। टीएफटी चट्टी, हथनी गदेरा में स्थिति ठीक है लेकिन कुबेर गदेरा व भैरव गदेरा में अब भी 10 से 12 फीट तक बर्फ जमा है, जिसे काटकर डीडीएम के मजदूरों की ओर से छह फीट तक चौड़ा रास्ता बनाया गया है।

Char dham yatra 2023: Pilgrims will go in Kedarnath dham by walked between iceberg see amazing Photos

यह बर्फ आगामी मई माह तक भी नहीं पिघलेगी, जिससे 25 अप्रैल से शुरू हो रही बाबा केदार की यात्रा में भक्त भी इन हिमखंड से रूबरू होंगे। इधर, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-लोनिवि के ईई प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि पैदल मार्ग को लिनचोली से केदारनाथ तक बर्फ हटाकर आवाजाही के लिए रास्ता खोल दिया गया है।

Char dham yatra 2023: Pilgrims will go in Kedarnath dham by walked between iceberg see amazing Photos

मौसम की स्थिति को देखते हुए मजदूर यहां बने रहेंगे। साथ ही हिमखंड जोन में रास्ते को और अधिक चौड़ा करने के साथ ही ऊपरी तरफ से तेजी से खिसक रही बर्फ से कोई खतरा न हो, इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

Char dham yatra 2023: Pilgrims will go in Kedarnath dham by walked between iceberg see amazing Photos

केदारनाथ धाम का जायजा लेने के लिए डीएम मयूर दीक्षित विभागीय अधिकारियों के साथ धाम के लिए रवाना हो गए हैं। तीन दिन के भ्रमण के दौरान डीएम, पैदल मार्ग से लेकर धाम तक बर्फ की स्थिति, बर्फ से हुए नुकसान और यात्रा के लिए जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा भी करेंगे। साथ ही यात्रा के लिए कम से कम दिनों में जरूरी व्यवस्थाओं के इंतजाम की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।

Char dham yatra 2023: Pilgrims will go in Kedarnath dham by walked between iceberg see amazing Photos

शुक्रवार दोपहर बाद जिलाधिकारी, श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह, एसडीएम जितेंद्र वर्मा सहित यात्रा से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग से धाम के लिए रवाना हुए।

Char dham yatra 2023: Pilgrims will go in Kedarnath dham by walked between iceberg see amazing Photos

रात्रि प्रवास के लिए डीएम फाटा पहुंचे। यहां उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर विभागों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने हाईवे किनारे अवैध अतिक्रमण को एक सप्ताह के भीतर हटाने के निर्देश दिए। शनिवार को डीएम, गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग से केदारनाथ जाएंगे। 

Read MoreRead Less
Next Story