खंरडेश्वर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं द्वारा छप्पन भोग सोमवार का
X
By - piyush mundra |28 July 2023 7:21 PM IST
चित्तौड़गढ़। शहर के प्राचीन खंरडेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के चौथे सोमवार के अवसर पर श्रद्धालुओं के सहयोग से छप्पन भोग व खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन होगा। मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष चांदमल सोनी ने बताया कि सावन मास के चौथे सोमवार के अवसर पर खंरडेश्वर महादेव मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ सजाया जाएगा। महा आरती का आयोजन शाम 7ः15 बजे होगा। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की ओर से छप्पन भोग का आयोजन किया जायेगा। भगवान भोले शंकर कोे छप्पन भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर खंरडेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा।
Next Story