कार की टक्कर से पैदल जा रहे श्रृद्धालुओं की मौत

कार की टक्कर से पैदल जा रहे श्रृद्धालुओं की मौत
X


चित्तौड़गढ़। भदेसर थाना क्षेत्र के चित्तौडग़ढ़-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार रात्रि पंचदेवला के समीप सांवलियाजी जा रहे दो पैदल यात्रियों की कार की टक्कर से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा क्षेत्र के कुछ व्यक्ति सोमवार को पैदल सांवलियाजी के दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान पंचदेवला पुलिया के समीप चित्तौडग़ढ़ की ओर से आई एक तेज रफ्तार कार ने नारायण पिता लक्ष्मण गाडरी निवासी सिदड़ीयास और सुडा पिता रावता गायरी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनो गम्भीर रुप से घायल हो गए। उनके साथियों ने दोनों को एम्बुलेंस की सहायता से श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने नारायण गाडरी को मृत घोषित कर दिया और सुडा गायरी की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर भदेसर थाने के सहायक उपनिरीक्षक गोविन्दसिंह मय जाप्ता चिकित्सालय पहुंचे और कार चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पुलिस द्वारा प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
 

Next Story