रंगपंचमी पर ठाकुर जी संग भक्तों ने खेला फाग 

रंगपंचमी पर ठाकुर जी संग भक्तों ने खेला फाग 
X

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिले के आमेट कस्बे में प्रभु श्री जय सिंह श्याम को रंग पंचमी महोत्सव पर उत्साह से रंग खेलाया गया। प्रभु को प्रात: विशेष श्रृंगार धराया। दोपहर में आरती के बाद बालस्वरूप को चांदी के वेवाण में बिराजित करा पुजारी मेवाड़ी वेशभूषा में एवं सैकड़ों भक्त रामचौक स्थित मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए। ठाकुरजी को लेकर भक्तों का सैलाब शोभायात्रा के रूप में नगर भ्रमण पर निकला। बैंडबाजे, सुसज्जित घोड़े, रथ, शहनाई, नगाड़े एवं डीजे की धुन पर नाचते-गाते नगरवासी साथ चल रहे थे। शोभायात्रा रामचौक से रवाना होकर शनि महाराज मंदिर, बाहर का अखाड़ा पहुंची, जहां पारंपरिक गैर नृत्य हुआ। वहां से पुन: शनि महाराज मंदिर, तकिया रोड, सब्जी मंडी, लक्ष्मी बाजार, बस स्टैंड, बैंक रोड, बड़ी पोल, रामदेव मंदिर होते हुए चौक स्थित जयसिंह श्याम मंदिर पहुंचने पर महाआरती हुई व प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पूरे नगर का माहौल रंग बिरंगी-गुलाल से सराबोर हो गया। मार्ग में लोगों ने पुष्पवर्षा की। इस तरह रंगपंचमी पर ठाकुर जी संग भक्तों ने खेला फाग ।

Next Story