Live संकट मोचन हनुमान मंदिर पर देर रात तक चली भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु, उमा लहरी ने बांधा शमा, आज लगेगा ढाई हजार किलो काजू कतली का महाभोग
भीलवाड़ा हलचल। प्रधान डाकघर के पास श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर आयोजित भजन संध्या देर रात तक श्रद्धालु का डट रहे , उमा लहरी ने करीब ढाई घण्टे तक भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर आधीरात तक श्रोताओं को बांधे रखा वही प्रसिद्ध भजन गायक प्रमोद त्रिपाठी ने बाद में अपने भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया संकट मोचन हनुमान मंदिर में गुरुवार दोपहर 12:00 बजे महाआरती होगी और इसके बाद ढाई हजार किलो काजू कतली का बाला जी को भोग लगाया जाएगा बाद में प्रसाद का वितरण होगा।
भजन संध्या की शुरुआते करते हुए उमा लहरी ने राम सियाराम ...पर लोगो मे जबरदस्त जोश भर दिया, तालियों से पांडाल गंजे उठा। उन्होंने दूसरा भजन जउ जय श्री राम जय जय हनुमान .. मेरी बगड़ी तो खाटू वाला ही ... बाहे पकड़ ले सावरा .. पर लोग झुम उठे।उनके हर भजन पर शमाबन्धे गया ।
भजन गायक प्रमोद त्रिपाठी का नटराज सिंह त्रिवेदी ने पगड़ी पहना दुपट्टा अवध कर स्वागत किया। त्रिपाठी ने गणेश वंदना गणपति बप्पा मोरिया से की। ऐसे महाबली को प्रणाम... श्री राम जानकी बैठे.. पवन सूट विनती बारम्बार..आदि भजन प्रस्तुत किये।निम्बार्क आश्रम के महंत मोहनशरण शास्त्री, हाथीभाटा आश्रम के महंत संतदास,हनुमान टेकरी के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा, महंत गोपालदासजी, संत मायाराम,बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, विधायक गायत्री देवी, बीजेपी जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली,सन्त महन्तो का मग्नतबाबूगिरी महाराज गजानंद बजाज आदि ने स्वागत किया। महन्त बाबूगिरी महाराज का पगड़ी पहना शाल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।भजन संध्या के शुरू में संतो एवं अतिथियों ने श्री राम दरबार एवं हनुमानजी महाराज की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलन कर आयोजन का आगाज किया। बालाजी की अखंड ज्योत भी प्रज्वलित की गई।
दौलपुरा में 51 कुंडीय यज्ञ ,डेढ़ करोड़ होंगे खर्च
13 मई से होने वाले कार्यक्रम के पोस्टर का गुर्जर, तेली बाबू गिरी महाराज, मुकेश जाट व आन्य सन्तो ने किया।
हनुमान जयंति आयोजन को लेकर संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर में भव्य सजावट की गई। मंदिर परिसर में मनमोहक फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। हनुमान जयंति महोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर के बाहर नगर परिषद चौराहे से लेकर गोलप्याउ चौराहे तक भी विशेष सजावट व रोशनी की गई। कारोही से सांवरिया हनुमान मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष नटवरसिंह राणावत के नेतृत्व में सैकड़ो श्रद्धालु भजन संध्या में पहुंचे थे। कारोही से भीलवाड़ा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बसों का प्रबंध भी किया गया था।मंच संचालन पंडित अशोक व्यास एवं हंसा व्यास ने किया।
महंत बाबू गिरी महाराज ने बताया कि गुरुवार को बालाजी को स्वर्ण चोला चढ़ाया जाएगा जबकि दोपहर 12:00 बजे महाआरती होगी जरा किलो का मिल्क केक काट कर जन्म महोत्सव मनाया जाएगा बाद में 2500 किलो काजू कतली काम महाभोग बालाजी को लगाया जाएगा मां-बाप के बाद प्रसाद का वितरण होगा जबकि शाम को सुंदरकांड का पाठ रखा गया है।