मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उमड़े भक्त, भस्मारती में दिखा जन सैलाब
मकर संक्रांति का पर्व आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी मकर संक्रांति की रौनक नजर आ रही है। मकर संक्रांति के अवसर पर भगवान महाकाल को तिली से बना उबटन लगाकर गर्म जल से स्नान कराया गया। स्नान के बाद भांग, सूखे मेवे से श्रृंगार कर नए वस्त्र और आभूषण धारण कराए गए। तड़के सुबह भस्मारती में बाबा महाकाल को तिली से बने पकवानों का भोग लगाकर आरती की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शनार्थी बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे, नंदी हाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।
मकर संक्रांति के मौके पर जहां हजारों लोग बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे, तो वहीं क्षिप्रा नदी में स्नान करने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सुबह से ही रामघाट और त्रिवेणी पर लोगों का तांता लगा। बड़ी संख्या में लोग नदी के घाटों पर स्नान करते और पूजा अर्चना करते दिखाई दिए। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी यहां व्यापक इंतजाम कर रखे थे।