मौनी शनिश्चरी अमावस्या पर क्षिप्रा त्रिवेणी संगम पर स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मौनी-शनिश्चरी अमावस्या पर उज्जैन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है.रात में ही श्रद्धालु घाटों पर पहुंच गए थे और अलसुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं ने फव्वारा स्नान किया.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिश्चरी अमावस्या पर शिप्रा के त्रिवेणी संगम पर स्नान करने का बहुत महत्व है.मौनी संयोग के चलते ये महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है.प्रशासन ने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए तैयारियां मुक्कमल कर ली थीं.
श्रद्धालुओं ने भी प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की.त्रिवेणी घाट पर जाने के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की गई थी जहां अलग-अलग घाट पर स्नान की व्यवस्था भी रही.महिला और पुरुषों के लिए दोनों ही घाटों पर फव्वारे लगाए गए हैं.स्नान के बाद लोगों ने दान कर पुण्य कमाया.स्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं, जिसे देखते हुए घाट पर फव्वारे लगाए गए थे.ताकि श्रद्धालु नदी मे जाने की बजाय यहीं स्नान कर लें.इससे घाट पर होने वाली भगदड़ व स्नान के दौरान अधिक पानी में जाने से होने वाली घटना का भय भी समाप्त हो गया है.
त्रिवेणी संगम पर स्नान का है विशेष महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिश्चरी अमावस्या पर शिप्रा के त्रिवेणी संगम पर स्नान करने का बहुत महत्व है.मौनी संयोग के चलते ये महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है.यही वजह है कि प्रशासन को पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा होने का अनुमान था. इसी को देखते हुए त्रिवेणी संगम पर तमाम व्यवस्थाएं की गई थीं.शनिश्चरी अमावस्या का स्नान भले ही आज सुबह से प्रारम्भ हुआ हो, लेकिन हजारों की संख्या में ग्रामीण अंचल से श्रद्धालु शुक्रवार रात्रि को ही त्रिवेणी संगम पहुंच गए थे.इन श्रद्धालुओ ने रात्रि में शिप्रा किनारे ही भजन-कीर्तन किया और अलसुबह स्नान, दर्शन और दान पुण्य कर धर्मलाभ अर्जित किया.
नदी में स्नान को किया प्रतिबंधित
पहले श्रद्धालुओं द्वारा क्षिप्रा नदी में डुबकियां लगाई जाती थी लेकिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर अब त्रिवेणी घाट पर फव्वारे लगाकर महिलाओं और पुरुषों के अलग-अलग स्नान की व्यवस्था की गई है.