ढाबा संचालक ने बच्चें के साथ की दरिंदगी
चित्तौड़गढ़। जिले के बेगूं क्षेत्र में पारसोली थाना अर्न्तगत छोटा खेड़ा निवासी कालू पिता नन्दा बलाई, उसकी पत्नी टमा और परिवार के अन्य सदस्य बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अपने 11 वर्षीय पुत्र पूरणमल का अपहरण कर होटल पर जबरन बाल मजूदरी कराने, गल्ले से रुपये चोरी का आरोप लगा करंट का झटका लगा मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल करने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में पीड़ित परिवार ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व उनके गांव छोटा खेड़ा निवासी प्रदीपसिंह पिता भेरूसिंह उसके पुत्र पूरणमल को बिना बताये चुपके से अपने साथ लेकर चला गया। जब शाम तक उसका पुत्र घर नहीं आया तो परिवार ने उसकी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। दूसरे दिन गांव के भैरूसिंह राजपूत की पत्नी ने बताया कि पूरणमल को उनका पुत्र प्रदीपसिंह अपने साथ उनके जवांइ की होटल पर काम करने के लिए ले गया है। इस पर परिजन बच्चे को होटल पर वापस लेने गये तो उन्होने बच्चे को वापस भेजने से मना कर दिया। इसके बाद गत 22 अगस्त को डोराई रोड पर राजपूताना होटल चलाने वाले शम्भूसिंह निवासी बेगूं, उनकी पत्नी पूरणमल को गम्भीर घायल अवस्था में घर लेकर आए और कहा कि बच्चे ने सात-आठ दिन पूर्व होटल के गल्ले से डेढ़ लाख रुपये निकालकर छुपा दिये हैं। थोड़ी सख्ती की तो इसने पैसे निकालना स्वीकार कर लिया है। बालक द्वारा चोरी किए रुपये हमे लौटा देना। इसके साथ ही उन्होने पुलिस या किसी अन्य को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। उनके जाने के बाद जब परिवार ने गांव के मोतबीर लोगों के सामने बालक से इस संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने होटल के गल्ले से पैसे नहीं निकाले हैं, वह तो होटल के बाहर बरतन धोने का ही काम करता था। गल्ले पर तो मुनीम आनन्द व बड़े कर्मचारी ही बैठते थे। इसके बाद भी उस पर गल्ले से चोरी करने का आरोप लगाकर उसके साथ शराब पीकर मारपीट करते हुए चोरी कबूल का दबाव बनाया गया। उसे कुए में उल्टा लटकाया, जान से मारने की नियत से गला दबाने लगे, करंट लगाया और डंडे, लात-घूसों से मारपीट की। बालक ने बताया कि होटल संचालकों की मारपीट से उसके हाथ पैर, कमर, कूल्हे सहित शरीर के लगभग सभी अंगो पर गम्भीर चोटें आईं। बालक ने बताया कि होटल संचालकों ने उसे जबरन बंदी बनाकर रखा और मजदूरी कराई, जिसका कोई मेहनताना नहीं दिया। पीड़ित बालक और उसके परिवार ने पुलिस अधीक्षक और बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत होकर आनन्दसिंह पिता भैरूसिंह निवासी छोटा खेड़ा, प्रदीपसिंह पिता भैरूसिंह, शम्भूसिंह, बबलू भील, शिवा, पन्ना खटीक सहित 4-5 व्यक्ति व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।