धनोप के अयोध्या यात्रा साइकिल सवार पांचवें दिन 325 किलोमीटर यात्रा की

धनोप के अयोध्या यात्रा साइकिल सवार पांचवें दिन 325 किलोमीटर यात्रा की
X

राजेश शर्मा धनोप। धनोप से 21 फरवरी बुधवार को रवाना हुए राम भक्त दो चचेरे भाई गोविंद वैष्णव व शिवराज वैष्णव अयोध्या साइकिल यात्रा के दौरान  रविवार पांचवें दिन दौसा जिले के नजदीक तक लगभग 325 किलोमीटर यात्रा के साथ रात्रि विश्राम किया। इससे पहले प्रथम दिवस रात्रि विश्राम देवली, दूसरे दिन टोंक, तीसरे दिन उनियारा से 4 किलोमीटर आगे अलीगढ़ गांव में  हाईवे पर बालाजी का स्थान है मंदिर में विश्राम किया और चौथे दिन खेडा़पति बालाजी बौंली गांव  जिला सवाई माधोपुर रात्रि विश्राम किया। खेड़ापति बालाजी  पंडित  हेमराज दीक्षित व समाज सेवी महेंद्र गोयल द्वारा शनिवार शाम और रविवार सुबह दोनों समय का भोजन इनके घर पर ही हुआ और सुबह माला पहनाकर आचार्य हेमराज दीक्षित, महेंद्र गोयल, प्रेमराज सैनी,पोनिश गोयल,आदित्य दीक्षित, लोकेश शर्मा,राजेश सैनी, हर्षित दीक्षित द्वारा स्वागत किया गया। खेड़ापति बालाजी पंडित ने जानकारी में बताया गया कि 15 साल से लगातार अखंड ज्योत चल रही है तथा सन 2009 से 24 घंटे अखंड रामायण पाठ चालू है जो आज दिन तक चल रहा। दोनों राम भक्तों ने यह भी जानकारी दी कि तीसरे दिन टोंक से निकले थे लगभग 40 किलोमीटर के आसपास चले कि गोविंद की साइकिल पंचर हो गई थी। उनियारा से 7 किलोमीटर पहले पंचर हुई। उनियारा से 2 किलोमीटर पहले चार-पांच दुकाने आई थी जो कि वह दुकानें मुस्लिम वर्ग समुदाय की थी। उन्होंने साइकिल का भगवा रंग, श्री राम की तस्वीर व भगवा झंडा देखकर पंचर नहीं बनाया और मना कर दिया कि हम साइकिल का पंचर नहीं बनाते हैं। फिर उनियारा के अंदर एक दुकान थी शर्मा जी की उन्होंने हमारी साइकिल का पंचर बनाया व हम दोनों की साइकिल का ब्रेक भी सही किया है और उन्होंने निशुल्क सेवा दीं। जगह-जगह राम भक्तों का स्वागत सत्कार हुआ।

Next Story