बुरे वक्त में भी धर्म पत्नी देती है पति का साथ

बुरे वक्त में भी धर्म पत्नी देती है पति का साथ
X

चित्तौडगढ़़। शुक्रताल उत्तरप्रदेश में श्री परशुराम भागवत सेवा समिति के तत्वावधान में चल रही भागवत कथा के विश्राम दिवस पर भागवत आचार्य पंडित जनार्दन मौड़ ने सुदामा चरित्र में बताया कि धर्म पत्नी अपने पति के सुख व दुख में सदा साथ खड़ी रहती है। जिस तरह से सुशीला ने सुदामा जी का गरीबी मैं साथ नहीं छोड़ा, हर परिस्थितियों में उसका साथ देती रही। सेवा समिति के अध्यक्ष हरिओम मौड़ ने बताया कि सजीव झांकिया के साथ सुदामा जी के चरित्रों को दर्शाया समिति के सरंक्षक डॉ. योगेश व्यास ने बताया कि वहाँ पर कायर्रत सभी सदस्यों का उपरना ओडा कर स्वागत किया गया। व्यवस्थापक मुरलीधर तोषनीवाल ने बताया कि कथा कथा विश्राम के समय सभी भक्तों की आँखे नम हो गई तथा एक दूसरे को भाव विभोर होकर विदाई दी। जिसमे आचार्य सतेन्द्र त्रिपाठी, प्रयागराज से नन्दकिशोर पारीक, अशोक तिवारी, श्रवन सोनी, बी.एल.मीणा, मनोहरलाल सोनी, नवीन शर्मा, महेंद्र प्रजापत, हिमांशु कार्तिक मौड़, प्रेमशंकर दशोरा, भंवरलाल तिवारी, दिनेश, हरीश रतलाम से आई हुई महिला मंडल ऑर्गन पर कुलदीप, तबले पर बबलू पेड पर  देवीलाल आदि गणमान्य जन उपस्थित थे, तथा भंडारे का आयोजन किया।

Next Story