335 करोड़ के मालिक हैं धर्मेंद्र, 100 एकड़ में फार्महाउस, 12 एकड़ में रिसॉर्ट और दर्जनों लग्जरी कारें
मुंबई। भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकरों में शुमार धर्मेंद्र अपनी लेटेस्ट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर चर्चा में हैं। 88 साल के धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्म दिल भी तेरा, हम भी तेरे से करियर की शुरुआत की थी। अब तक करीब 300 फिल्मों में काम कर चुके धर्मेंद्र 335 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास 100 एकड़ का फार्महाउस, 12 एकड़ का रिसॉर्ट और देश भर में कई रेस्टोरेंट हैं। आज बात धर्मेंद्र की लग्जरी लाइफ की...
धर्मेंद्र अपने परिवार के साथ लोनावला (महाराष्ट्र) के एक फार्महाउस में रहते हैं। इस फार्महाउस में आउटडोर हॉट वाटर स्विमिंग पूल सहित सभी जरूरी सुविधाएं हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हैं। धर्मेंद्र का यह फार्महाउस ट्रेडिशनल तरीके से डिजाइन किया गया है। धर्मेंद्र ने बीते दिनों 87 साल की उम्र में अपने फार्महाउस के स्विमिंग पूल से सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की थी।
बाहर बैठने के लिए लग्जरी सोफें और लकड़ी की बेंच हैं। पूल के आस-पास एक साथ लगभग 25-30 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। फार्महाउस में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर झूमर लगे हैं। वॉर्म लाइटिंग वाले इन झूमर से फार्महाउस में शाम की लाइटिंग बदल जाती है। फार्महाउस में ऑर्गेनिक खेती
धर्मेन्द्र फार्महाउस में ऑर्गेनिक खेती भी करवाते हैं। लंबे और घने पेड़ों वाला ये फार्महाउस मिनी जंगल की तरह दिखता है। एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया कि वो फार्महाउस की देखभाल अपने ब‘चों की तरह करते हैं। उन्होंने खुद को जाट बताते हुए कहा था कि वो खेतों और जमीन से प्रेम करते हैं और अब ऑर्गेनिक फार्मिंग की तरफ ’यादा ध्यान दे रहे हैं। धर्मेद्र ने बताया कि उनके पास कुछ भैंस और अन्य जानवर भी हैं।
धर्मेंद्र के इस फार्महाउस की कीमत तकरीबन 120 करोड़ रुपए है। इसके अलावा धर्मेंद्र के पास दो और घर हैं। इनमें से एक की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपए और दूसरे की कीमत 48 करोड़ रुपए हैं। धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी के पास भी लगभग 65 करोड़ की संपत्ति है।
सोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय दिग्गज अभिनेताओं में शामिल धर्मेंद्र अपने फॉलोअर्स से जुडऩे का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। वो अक्सर अपनी शानदार लाइफ स्टाइल और फिटनेस सेशन के वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं।
सीए नॉलेज की मानें तो धर्मेंद्र के पास महाराष्ट्र में 17 करोड़ रुपए की अन्य संपत्तियां भी हैं जिनमें एक करोड़ 55 लाख रुपए की खेती योग्य जमीन है। इसके अलावा धर्मेंद्र एक रिसॉर्ट भी बनाने वाले हैं।
बेटे ने दी लग्जरी कार, लेकिन 1960 वाली फिएट पहली पसंद
बेशकीमती विंटेज फिएट (धर्मेंद्र की पहली कार) से लेकर एक करोड़ की मर्सिडीज बेंज तक, धर्मेंद्र के पास दर्जन भर कारें हैं। उनके पास मर्सिडीज बेंज है, जिसकी कीमत 1.15 करोड़ है। 5400 सीसी के इंजन वाली इस कार की खासियत है इसकी स्पीड। 4.7 सेकेंड में यह कार 60 मील प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें वॉयस कंट्रोल, एलसीडी सिस्टम और एबीएस सेफ्टी फीचर्स जैसी सुविधाएं हैं।
धर्मेंद्र को उनके बेटे सनी देओल ने रेंज रोवर एवोके गिफ्ट की थी। इस कार की कीमत लगभग 70 -75 लाख है। 2000 सीसी के इंजन वाली इस कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और अलॉय व्हील्स जैसी सुविधाएं हैं। धर्मेंद्र के पास कई लग्जरी कारें हैं, लेकिन उन्हें आज भी अपनी फिएट ही पसंद आती है। धर्मेंद्र ने 1960 में यह कार खरीदी थी। इसकी कीमत तब 18,000 रुपए थी। बीते साल धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर करके अपनी पसंदीदा कार के बारे में बताया था। यह कार जब खरीदी गई थी, तब स्टेटस सिंबल थी।
करनाल हाईवे पर हाई-फाई रेस्टोरेंट के भी मालिक हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने अब रेस्टोरेंट और होटल इंडस्ट्री में भी कदम रखा है। बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक 2022 में धर्मेंद्र ने गरम-धरम ढ़ाबा नाम से रेस्टोरेंट चेन की शुरुआत की है। उन्होंने करनाल हाईवे पर ही-मैन नाम से पहला रेस्टोरेंट 2022 में खोला था। धर्मेंद्र के करनाल वाले रेस्टोरेंट के भीतर उनकी हिट फिल्मों के पोस्टर्स रिक्रिएट किए गए हैं।
1983 से चला रहे हैं प्रोडक्शन हाउस, घायल, बेताब जैसी फिल्में दीं
धर्मेंद्र विजयता फिल्म नाम का प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं। साल 1983 में बने इस प्रोडक्शन हाउस से धर्मेंद्र ने अपने बेटों सनी और बॉबी देओल को लॉन्च किया था। बेताब, घायल, इंडियन और यमला पगला दिवाना जैसी कई हिट फिल्में इस प्रोडक्शन हाउस से बनी हैं। धर्मेंद्र ने अपने पोते करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास भी इसी बैनर से प्रोड्यूस की थी। धर्मेंद्र अपने फिल्म करियर, हॉस्पिटैलिटी बिजनेस और रेस्टोरेंट चेन में निवेश करने के बाद करोड़ों की संपत्ति बनाई है। सीए वेबसाइट के अनुसार धर्मेंद्र के पास फिलहाल 335 करोड़ रुपए की संपत्ति है।