बंटी हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर दिया धरना

बंटी हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर दिया धरना
X


चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा निंबाहेड़ा के भाजपा कार्यकर्ता विकास उर्फ बंटी आंजना की निर्मम हत्या को लेकर कलेक्ट्री चैराहे पर धरना एवं विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर जिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से पूर्व धरने को संबोधित करते हुए पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने उदयलाल आंजना को झूठ बोलने में नंबर वन बताते हुए बंटी आंजना हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि सत्ता के दबाव में अपराधी अभी जेल नही गये तो भाजपा राज में जांच करवाकर जेल भिजवायेंगे। उन्होंने कहा कि जिस संविधान की शपथ लेकर उदयलाल आंजना मंत्री बने हैं उसी संविधान की शपथ लेकर वो अपने दिल पर हाथ रखकर बताये कि उस संविधान का पालन कर रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि जब तक अपराधी जेल के अंदर नहीं जाएंगे तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। जिलाध्यक्ष गौतम दक ने कहां कि बंटी आंजना हत्याकांड के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार सात दिन से धरना चल रहा है, कांग्रेस और आंजना की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। आए दिन ऐसी घटनाओं से आम जनता में गहरा आक्रोश है। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि एक नहीं चार चार हत्याकांड हुए है। जिला मुख्यालय पर चेतावनी के तौर पर धरना दिया जा रहा है। हत्याकांड के पीछे जो भी आरोपी हैं उनको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने  तक यह आंदोलन चलाने की बात कहते हुए कहा कि यूपी-बिहार एवं बंगाल जैसी हत्याएं राजस्थान जैसे शांत प्रदेश में हो रही है। अधिकारी बिना किसी दबाव में निष्पक्ष जांच करें। अर्जुनलाल जीनगर ने सरकार की ईट से ईट बजा कर लोकसभा एवं विधानसभा में यह मामला उठाने की बात करते हुए आंदोलन को और उग्र बनाने की बात कही। ललित ओसवाल ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर बद्रीलाल जाट, कमलेश पुरोहित, सोहन लाल आंजना, श्रवण सिंह राव, भूपेंद्र सिंह, रणजीत सिंह भाटी, सुशील शर्मा, सुरेश झंवर, मिट्ठू लाल जाट, भैरू सिंह चैहान, प्रवीण सिंह राठौड़, अनंत समदानी, राजेंद्र सिंह, नीरू देवी अहीर, गौरव त्यागी, अशोक रायका, कमलेंद्र सिंह हाडा, हजारी लाल वैष्णव, प्रकाश भट्ट, रवि विरानी ने भी संबोधित किया। संचालन विश्वनाथ टांक ने किया। इस दौरान अशोक नवलखा, सागर सोनी, दिनेश शर्मा, नितिन चतुर्वेदी, जुगल किशोर, ज्योतिष पुरोहित, सत्यनारायण मेनारिया, प्रदीप काबरा, भोलाराम प्रजापत, अनिल ईनाणी, ओम प्रकाश शर्मा, रामेश्वर धाकड़, राजन माली, निखिल शर्मा, मनोज पारिक, भरत जागेटिया, सिंपल वैष्णव, रेनू मिश्रा, दिनेश चतुर्वेदी, सीपी नामधरानी, बगदीराम धाकड़, पन्ना लाल भील, डाॅ आई एम सेठिया, रमेश बोरीवाल, लाल सिंह डूडी, गोवर्धन जाट, लोकेश त्रिपाठी, नवीन पटवारी, विनीत तिवारी, अनंत समदानी आदि उपस्थित थे।
 

Next Story