मधुमेह, बी.पी. व मोटापा अस्वस्थ जीवन शैली से सम्बन्धित होने वाले रोग _ डॉ. जॉगिड
दर्पण पालीवाल नाथद्वारा।आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा व धन्वतरी गुजरात हर्बल फार्मा के सहयोग से मंगलवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चिकित्सालय परिसर गांधी रोड में निःशुल्क शुगर (मधुमेह), बी पी रोग एवं यात रोग तथा पंचकर्म सम्बन्धी आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ धन्वतरी गुजरात हर्बल फार्मा के जिला वितरक भूपेन्द्र श्रीमाली, एरिया प्रबन्धक गौतम नरुला एवं पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. हरीश गहलोत के कर कमलों द्वारा भगवान धन्वन्तरी को दीप प्रज्जवलित करके किया गया। शिविर में डॉ. दिव्यप्रकाश स्वर्णकार व डॉ. गीतांजली के द्वारा 128 मरीजों की निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श देकर उपचार व निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया। शिविर में 52 मधुमेह मरीजों की ब्लड शुगर व बी.पी की निःशुल्क जांच की गयी। शिविर प्रभारी डॉ राजेन्द्र कुमार जॉगिड के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मधुमेह, बी.पी. व मोटापा अस्वस्थ जीवन शैली से सम्बन्धित होने वाले रोग है। उचित स्वस्थ जीवन शैली व संतुलित आहार-विहार, योग प्राणायाम आसन आदि के द्वारा इन रोगों को ठीक किया जा सकता है। शिविर में वैरिकोज वेन सम्बन्धित मरीजों का 2 रक्तमोक्षण, कमर दर्द में 2 कटि बस्ती घुटनों के दर्द में 2 जानुधारा व एजी दर्द में 2 मरीजों का अग्निकर्म एवं 2 मरीजो का स्वेदन-स्नेहन कर्म करवाया गया। शिविर प्रभारी द्वारा बताया गया कि सायटिका, कमर दर्द घुटने का दर्द व वैरिकोज वेन में रक्तमोक्षण कर्म व एडी के दर्द का उपचार अग्निकर्म द्वारा करने पर रोग की पुनरावृति नहीं होती है। शिविर में नर्सिंग स्टॉफ छैल कंवर, लोकेश, पारुल मधु, जशोदा व चन्दा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।