boltBREAKING NEWS

दिनेश लौहार कोठारी के पक्ष में रिटायर्ड, कहा-रोलर के पक्ष में करें वोट

दिनेश लौहार कोठारी के पक्ष में रिटायर्ड, कहा-रोलर के पक्ष में करें वोट

भीलवाड़ा । हरिशेवा स्थित निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कोठारी के समर्थन में आज निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश लौहार ने रिटायर होने की घोषणा करते हुए अपने समर्थकों से रोलर के पक्ष में वोट देने की अपील की है। कोठारी ने लौहार का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा के श्याम गगरानी, लक्ष्मीनारायण डाड, लादूलाल तेली, भगवान सिंह, रमेश मूंदड़ा आदि मौजूद थे।