दिपिका और सुमन का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

दिपिका और सुमन का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
X

बनेड़ा  BHN बनेड़ा क्षेत्र में 67 वें राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत 14 वर्ष आयु वर्ग की सॉफ्टबॉल छात्र-छात्रा प्रतियोगिता में राज्य के खिलाड़ी दलों ने कबीरधाम छत्तीसगढ़ में भाग लेने हेतु पूर्व चयन परीक्षण 25 जनवरी 2024 से 26 जनवरी 2024 तक एवं पूर्व प्रशिक्षण शिविर 27 जनवरी से 1 फरवरी तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिटी भरतपुर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें चयन परीक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर के संपादन उपरांत राष्ट्रीय स्तर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कासोरिया की दीपिका प्रजापत व सुमन साहू का राष्ट्रीय स्तर पर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में चयन हुआ है। शारीरिक शिक्षक जय किशन घूसर ने बताया कि सामान्य परिवार की इन दोनों बहनों ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम किया गया। विद्यालय परिवार और परिवार जनों का पूर्ण सहयोग मिला। घूसर ने 2019 से इस विद्यालय की प्रतिभाओं को तरसते में लगे हुए हैं। प्राचार्य अंजू सिंघाडिया ने दोनों बालिकाओं को बधाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं समस्त ग्राम में खुशी की लहर है। विद्यालय परिवार ने चयन एवं प्रशिक्षण कर्ता सुबोध मिश्रा सुशील जोशी और लक्ष्मी कुमारी का आभार जताया गया। ओर कहां की शारीरिक शिक्षक घूसर के अथक मेहनत और परिश्रम का परिणाम रहा कि इस वर्ष राज्य स्तर पर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में बालिकाओं की टीम तृतीय स्थान पर रही और जिला स्तर पर 14 और 17 वर्ष छात्रा वर्ग में दो चैंपियनशिप प्राप्त की गई। इस दौरान अशोक वर्मा निकिता कुमारी आशा जांगिड़ रविन्द्र गुर्जर निर्मला मेंघवन्शी इन्दिरा बलाई नोरत नायक ओमप्रकाश बैरवा आदि स्टाफ ने बधाई दी गई।

 

Next Story