बनेड़ा के सदर बाजार में बहता गंदा पानी, आमजन परेशान

बनेड़ा के सदर बाजार में बहता गंदा पानी, आमजन परेशान
X

 बनेड़ा ( केके भण्डारी ) बनेड़ा के सदर बाजार में रोड पर गंदे पानी बहने से व्यापारी के साथ ही वहां स्थित घरों में रहने वाले लोग और गुजरने वाले राहगीर सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।  

कस्बे वासियों का कहना है कि खराब हो रहे रोड और अवस्थित नालियों के कारण गंदा पानी सदर बाजार की मुख्य सड़क पर बहता रहता है जिस कारण व्यापारी और वहां रहने वाले लोग तो परेशान हैं ही, साथ ही कस्बे की मुख्य सड़क होने के कारण 24 घंटे इस रोड पर निरंतर आवा जावी रहती है जिस कारण आम जन भी परेशान रहते हैं । व्यापारियों को सुबह अपने प्रतिष्ठान खोलने से पहले रोड से गंदे पानी को साफ करना पड़ता है । लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत की लापरवाही से आमजन को परेशान होना पड़ रहा है वही जनप्रतिनिधि और स्थानीय नेता भी यहां से गुजरते हैं लेकिन किसी का भी इस और ध्यान नहीं जाता ।

Next Story