नागपुर में आसमान से बरसी आफत, भारी बारिश से डूबा शहर! लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ तैनात

नागपुर में आसमान से बरसी आफत, भारी बारिश से डूबा शहर! लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ तैनात
X

नागपुर में शुक्रवार रात आसमान से आफत बरसी।बारिश और जलभराव के चलते प्रशासन ने शनिवार को स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है. बता दें नागपुर बस स्टैंड रेलवे स्टेशन, दफ्तर और स्कूलों सहि लगभग सभी जगहों पर पानी भर गया है. जिससे लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है.दरअसल शुक्रवार रात से ही रही भारी बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है और हालात ये हैं कि लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती के साथ प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। भारी बारिश से नागपुर की कई सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं और बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित जगह ले जाना पड़ा। 

भारी बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ के हालात
मौसम विभाग के अनुसार, नागपुर हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े पांच बजे तक 106 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के नागपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और सड़कों पर पानी भर गया है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण अंबाझरी झील ओवरफ्लो हो रही है। इसके आसपास का निचला इलाका बहुत ज्यादा प्रभावित है। शहर के अन्य हिस्सों में भी कई जगह जलभराव की स्थिति है। बता दें कि डिप्टी सीएम फडणवीस भी नागपुर से ही हैं। 
 एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें तैनात
डिप्टी सीएम ने नागपुर कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और पुलिस आयुक्त को कुछ जगहों पर फंसे लोगों को तुरंत बचाने का निर्देश दिया है। वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी तैनात कर दिया गया है। भारी बारिश से नागपुर के निचले इलाकों में स्थित घरों में पानी भर गया है। अंबाझरी झील इलाके में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। एनडीआरएफ की टीम ने अंबाझरी इलाके से छह लोगों को सुरक्षित बचाया है। अभी भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन चल रहा है। नागपुर के रामदासपेठ इलाके में भी भारी बारिश से बाढ़े के हालात हैं।  

आज भी भारी बारिश का अलर्ट
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि तीन घंटे में 110 एमएम बारिश हुई, जो  कि बहुत ज्यादा है। जहां भी अलर्ट है वहां बचाव दल को भेजा गया है। डिप्टी सीएम फडणवीस खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं। आज शाम तक अलर्ट है और लोगों को आज घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। नागपुर के जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटानकर ने कहा कि रात में 100-125 एमएम बारिश हुई है। अंबाझरी झील ओवरफ्लो हो गई है और इस वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है। 200-300 लोगों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने बचाया है। आज भी बारिश का अलर्ट है। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि निचले इलाकों में रहने वाले लोग चौकन्ने रहें और सुरक्षित जगहों पर चले जाएं

Next Story