चेनस्नेचिंग का खुलासा- हमीरगढ़ क्षेत्र के युवक ने उदयपुर के युवक के साथ मिलकर की वारदात, हुआ गिरफ्तार, साथी की तलाश

चेनस्नेचिंग का खुलासा- हमीरगढ़ क्षेत्र के युवक ने उदयपुर के युवक के साथ मिलकर की वारदात, हुआ गिरफ्तार, साथी की तलाश
X

 भीलवाड़ा पीके गढ़वाल। सुभाषनगर पुलिस ने चेनस्नेचिंग की वारदात का खुलासा करते हुये हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह युवक, उदयपुर के साथी के साथ मिलकर वारदात कर रहा था। पुलिस अब इसके फरार साथी की तलाश में जुटी है। 
सुभाषनगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बीएचएन को बताया कि  आरसी व्यास कॉलोनी निवासी संजय पुत्र सत्यनारायण सोमानी ने रिपोर्ट दी कि 30 अगस्त को 5 बजे उसकी माताजी घर के बाहर घूम रही थी। तभी बाइक से आये दो बदमाश  उन्हें धक्का देकर गले से तीन तोला वजनी सोने की चेन छीनकर ले गये। इसके अलावा उसके ही दो मकान आगे भंवरी देवी जैन से भी 30 ग्राम की चेन लूट ले गये। लूट की दो वारदातों को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने मामले को गंभीरता से लिया। सिद्धू ने डीएसपी रामचंद्र चौधरी के निर्देशन में टीम गठित की।  इस टीम अथक प्रयास के बाद वारदात का खुलासा करते हुये  हमीरगढ़ थाने के भिश्तियों की झूंपडिया निवासी शाहरूख भिश्ती उर्फ  शानू 29 पुत्र शहजाद मोहम्मद  को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में सीआई नंदलाल रिणवा, एएसआई मोतीराम चौधरी, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, अमर सिंह,  एएसआई आशीष, दीपक व चंद्रपाल सिंह शामिल थे।  
 

यूं देते वारदात को अंजाम
आरोपित शाहरुख अपने साथी कोठियों की ग्वाड़ी पुलिस थाना धानमंडी, उदयपुर निवासी अख्तर उर्फ आसू पुत्र मोहम्मद शहजाद के साथ मिलकर बाइक से अपने ठिकाने से निकलता। शहर की पॉश कॉलोनी में घूमते-फिरते। जहां उम्र दराज व कमजोर लोग अकेले मिलते, उन्हें पीछे बैठे आरोपित द्वारा पता पूछने के बहाने बातों में उलझा कर गले की चेन छीनकर मौके से फरार हो जाते। इस दौश्रान दोनों में से एक साथी गाडी स्टार्ट रखकर इंतजार करता रहता। वारदात के बाद शहर से बाहर अपने सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाते। पुलिस अब फरार आरोपित अख्तर उर्फ आसू की तलाश कर रही है। 

 अख्तर पर 17 से ज्यादा केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि अख्तर उर्फ आसू के खिलाफ उदयपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में 17 से ज्यादा केस दर्ज हैं। इनमें उदयपुर के हिरणमगरी सूरजपोल, धानमंडी, घंटाघर, भूपालपुरा, गोवर्धन विलास,नाई, बांसवाड़ा कोतवाली, हाथीपोल, प्रतापगढ़ थाने शामिल हैं। 
  
 

Next Story