बाल विवाह और सफाई पर चर्चा
भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) सेंटर फॉर लेबर रिसर्च एंड एक्शन( सीएलआरए ) संस्था द्वारा भगवानपुरा ( वार्ड नंबर 1 ) में आवश्यक बैठक का आयोजन रखा गया l बैठक मे डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर पूजा मेघवाल ने बाल विवाह पर रोकथाम, सफाई व्यवस्था एवं पधारोपण पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहां की गांव के समग्र विकास के लिए इस प्रकार के कार्य करना संस्था का प्रमुख उद्देश्य है जिसके लिए युवाओं को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे गांव में सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न कर साफ सफाई रखनें मे, आवश्यकता अनुसार पौधारोपण के कार्य को प्राथमिकता देकर पूर्ण करवानें के साथ ही पौधे की रक्षा एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी भी वहन करे l उन्होंने यह भी कहा कि आज के युवा स्वयं को कहाँ देखते है, वो केसा समाज चाहते है, और किस तरह संगठित होकर समाज मे परिवर्तन लाए, अपनी सेक्सः और ताकत को कैसे समः हित मे उपयोग मे ले यही संस्था का उद्देश्य है l इस अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर महावीर प्रसाद नें कहा कि संस्था में कार्यरत महिला कार्मिकों को भी ऐसे कार्यों में अपनी भूमिका निभानी चाहिए ताकि संस्था का उद्देश्य पूरा हो सके एवं शिक्षा के साथ-साथ दूसरे अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी पूर्ण हो सके इसी के साथ यदि युवा बालक बालिकाएं भी ऐसे कार्यों मे रुचि रखें तो निश्चित रूप से नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं को भी प्रेरणा मिलेगी इस अवसर पर बालवाड़ी कार्यकर्ता बिना खारोल एवं निशा बानो समेत 24 युवा उपस्थित थे l