उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी के ट्रांसफर से लोगों में नाराजगी

X
By - Bhilwara Halchal |28 Feb 2024 12:55 PM IST
*
बिजोलियाँ Girdhar Parashar | ऐतिहासिक तीर्थ स्थल तिलस्वां महादेव में सात दिवसीय महाशिवरात्रि मेला 8 मार्च को भरेगा, ऐसे मे सरकार द्वारा 5 दिन पूर्व तहसीलदार को स्थानांतरित कर दिया गया… वहीं बुधवार को उपखण्ड अधिकारी को स्थानांतरण कर दिया गया। ऐसे में 9 दिन बाद मेले में लाखों श्रद्धांलु तिलस्वां महादेव पहुंचेंगे। इस बार उपखण्ड अधिकारी बंशीधर योगी ने मीटिंग के दौरान सारी व्यवस्था को लेकर विशेष निगरानी कार्य किया जा रहा हैं।
ऐसे में उपखण्ड अधिकारी का स्थानांतरण करने पर मेले की व्यवस्था चरमर्रा जाएगी। लोगों ने प्रशाशन से मांग की आठ मार्च से सात दिवसीय महा शिवरात्रि मेले तक स्थानांतरण रोका जाए।
Next Story