छात्राओं को तिंरगा झंडा व राखी का वितरण किया

छात्राओं को तिंरगा झंडा व राखी का वितरण किया
X

निम्बाहेड़ा। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अशोक योगी के निर्देशानुसार स्वरोजगार कौशल विकास द्वारा राउमावि में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बालिकाओं को राखी एवं ’वेलरी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिला अध्यक्ष रेखारानी तिवारी ने बताया कि मुख्य अतिथि संतोष कुमार शर्मा, शिल्पा जैन कोतवाली थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मानवाधिकार संगठन की जिलाध्यक्ष रेखा पारख, जिला अध्यक्ष कमलकांत दत्ता, शिखा जैन विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुमार ने बालिकाओं को संस्कारवान बन कर अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि आप पढ़ लिख कर किसी भी बड़ी पोस्ट को प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन यदि संस्कार नही है तो जीवन मे प्राप्त हर वस्तु अपने लिए गौण हैं। इसलिए जीवन मे पढ़ाई में ध्यान लगाने के साथ ही कभी भी अपने परिजनों व गुरु का अनादर नही करें। इस दौरान भाषण, एकल गीत एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता बालिकाओं को नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कौशल विकास की ओर से ट्रेनर माखीजा एवं सुनीता शर्मा के द्वारा बालिकाओं को राखी व गहने बनाने का प्रशिक्षण दिया गया, वहीं संस्था की ओर से एक हजार राखियां वितरित की गई। कार्यक्रम में दीपिका गर्ग, लक्ष्मी कोठारी, दिव्या ओटवानी, ईशिका कृपलानी, माधुरी अग्रवाल, सरोज रजक, विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य ’योतिबाला, ब्यूटी एन्ड वेलनेस संतोष छिपा सहित विद्यालय स्टाफकर्मी मौजूद रहे।

Next Story