विद्यार्थियों को गीता का वितरण

विद्यार्थियों को गीता का वितरण
X


चित्तौड़गढ़। मीरा मार्केट स्थित इस्कॉन केंद्र के भक्तों ने ग्राम धनेत्त कला के राबामावि एवं राउमावि के बालक बालिकाओं को निःशुल्क 128 गीता की प्रतियां वितरित की, जिससे विद्यार्थी अध्यात्मिक ज्ञान को समझकर अपने जीवन में आने वाली विषम परिस्थितियों का सामना कर सके। साथ ही वे वैदिक दर्शन शास्त्र को समझ सके, जिससे एक चरित्रवान समाज का निर्माण हो सके। इस्कॉन प्रभारी मधुर मुरली प्रभु ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गीता का महत्व व अपने जीवन में व्यवहारिक उपयोग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अध्यात्मिक ज्ञान के अभाव से आज युवा जीवन की विषम परिस्थितियों को सहन करने में असमर्थ हो गए हैं एवं अनियंत्रित मन एवं बुरी आदतों के कारण अपने लक्ष्य से दूर जा रहे हैं एवं इस कारण से आत्महत्या आदि की घटनाएं तनाव अकेलापन आदि की समस्याएं बढ़ रही है। कार्यक्रम में घनश्याम देव प्रभु, रत्न नाभ प्रभु, हर्ष पुरोहित,  कन्हैयालाल पुंगलिया, सत्यनारायण पुगलिया, जगदीश गगरानी, कृष्णानंद शर्मा, अविनाश जोशी आदि भक्त एवं विद्यालय स्टाफ के लोग उपस्थित थे। बच्चों ने भी अत्यंत उत्साह के साथ प्रतिदिन भगवत गीता पढ़ने का संकल्प लिया। इस्कॉन से जुड़े भक्तों ने विभिन्न समाजसेवियों, उद्योगपतियों से भगवत गीता स्पॉन्सर करवाई गई थी ताकि विद्यार्थियों को वितरित की जा सके। इस कार्यक्रम में समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर योगदान किया एवं इस्कॉन भक्तों एवं चित्तौड़ के भामाशाह के सहयोग से भगवत गीता का वितरण निःशुल्क किया जा रहा है।
 

Next Story