एक बर्ष के किर्ती  कंवर के जन्म दिवस पर अनाथ आश्रम में खाद्य सामग्री वितरण 

एक बर्ष के किर्ती  कंवर के जन्म दिवस पर अनाथ आश्रम में खाद्य सामग्री वितरण 
X

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के प्रदेश प्रवक्ता राव दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि महिला इकाई चितौड़गढ़ जिला अध्यक्ष गोविंद कंवर सिसोदिया कि अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई । 

बैठक में जयपुर में आयोजित होने वाले क्षत्रिय चिंतन शिविर में भाग लेने वाले सदस्यों के बारे में चर्चा हुई । एवं नन्ही बिटिया के जन्म दिन पर अनाथालय में गर्म कपड़े खाद्य सामग्री वितरण कर मनाया गया ।

इस अवसर पर गोविंद कंवर सिसोदिया अध्यक्ष , विमलेश कंवर कार्यकारी अध्यक्ष, लक्ष्मी कंवर ज़िला उपाध्यक्ष, मिठू कंवर ज़िला महामंत्री , सरिता कंवर ओडिटर, मंजु कंवर , विधाकंवर आदी उपस्थित थी ।

 

Next Story