जहाजपुर मे प्रशासन शहरों के संग अभियान मे आवासीय पट्टे वितरीत
X
By - Bhilwara Halchal |17 Sept 2022 6:26 PM IST
पीपलूंद ( दुर्गेश रेगर पीपलूंद ) जहाजपुर उपखंड क्षेत्र में प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन हुआ | जिसमें वार्ड नंबर 12 मे आवासीय पट्टों का वितरण किया गया कुल 34 पट्टा और 69A तहत अधिशासी अधिकारी इंद्रजीत सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश जी मीणा, पार्षद राजकुमार माली, सत्यनारायण मीणा, कालूराम, नगर मंडल अध्यक्ष भेरूलाल टांक, रामप्रसाद रेगर, पार्षद एवं नगर पालिका कर्मचारी आशा शर्मा, पटवारी बन्ने सिंह, सत्येंद्र आर्य, भंवर माली, ओमप्रकाश रेगर, वार्डवासी राजकुमार माली, शिवराज कीर, प्रभु माली, एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे |
Next Story