जिला अभिभाषक संघ चित्तौडगढ ने किया सुंदरकांड का पाठ 9वे दिन भी हड़ताल जारी
चित्तौडगढ । जिला अभिभाषक संस्थान चित्तौडगढ के अधिवक्ताओ ने नवीन न्यायालय परिसर चित्तौडगढ में महादेव मंदिर में सुंदरकांड का पाठ करते हुए लगातार 9 वे दिन न्यायिक कार्य का बहिष्कार संस्थान के अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह राव के नेतृत्व में रखा।
संस्थान के सचिव नितिन चावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगातार 9 वे दिन भी जिला अभिभाषक संस्थान चित्तौडगढ़ ने न्यायिक कार्य स्थगित रखा। राज्य स्तरीय संघर्ष समिति के आह्वान पर संस्थान में स्थित महादेव मंदिर प्रांगण में आज संस्थान के सदस्यों ने सुंदरकांड का संगीतमय पाठ बजरंग मानस मंडल चंदेरिया के एडवोकेट अनिल चाष्टा और मित्र मंडल के साथ किया। अभिभाषक संस्थान के सदस्यों ने अधिवक्ता प्रोटेक्सन कानून को जल्द से जल्द लागू करने की मांग करते हुए विभिन्न न्यायालयों मे अपनी स्वैच्छिक उपस्थित नही दी तथा स्वेच्छिक रूप से न्यायिक कार्य स्थगित रखते हुए उक्त सुंदरकांड पाठ में हिस्सा लिया। सुंदरकांड के पाठ की शुरुआत में संस्थान की कार्यकारिणी ने विधि विधान से पूजा करी। एडवोकेट प्रमोद दाधीच द्वारा गणपति जी के भजन से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया एवम पूरे जोश से सभी अधिवक्ताओं ने उक्त भक्ति पाठ में हिस्सा लिया। अधिवक्ता उपाध्यक्ष राजेंद्र सुखवाल, पुस्तकालय प्रभारी गोपाल सालवी, कोषाध्यक्ष अमित कोली, मनोनित सदस्य प्रकाश जोशी, इल्याश खान, राखी राव, आदित्य चौधरी,भूपेंद्र सिंह जावड़ा निमाड़ी,अधिवक्ता नरेंद्र पोखरना, सूर्य प्रकाश राठौड़, विजय कुमार पुरोहित, योगेश दशोरा, अजय विक्रम सिंह राठौड़, , कैलाश खींची, , चंदा सुथार, प्रेमलता गोश्वामी, गुड्डी कुमावत, कैलाश जी शर्मा, सुरेश बुनकर, रतन कुमावत, महेंद्र सिंह चावड़ा, लालूराम कुमावत, , संदीप उपाधाय,सूरजमल टांक,लोकेंद्र सिंह राणावत,शिवनारायण जाट,सुरेश बुनकर, उदयलाल गायरी , महेंद जायसवाल संजय सुहलका, राजेंद्र सिंह चौहान, अभिषेक गर्ग,लोकेश मीणा, गौरव जैन , सुनीत श्रीमाली, कालूलाल सुथार, दशरथ सनाढ्य,दिलीप धाकड़, सुनील सुखवाल, बच्चू सिंह गुर्जर राजू लाल बंजारा,किशन सिंह गार्डन, कमलेश तेली, नरेंद्र जोशी आदि उपस्थितथै।सभी ने सुंदरकांड का पाठ कर सरकार को सद्बुद्धि देकर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की प्रार्थना की।