जिला कलेक्टर मेहता ने मांडल चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

जिला कलेक्टर मेहता ने मांडल चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
X

भीलवाड़ा । जिला कलक्टर नमित मेहता लगातार विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने में लगे है। मेहता ने आज मांडल चिकित्सालय का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाएं तो देखी ही साथ ही रोगियों से भी बातचीत की। मरीजों ने अस्पताल की व्यवस्था को ठीक बताया है। अस्पताल पहुंचने पर जिला कलक्टर का चिकित्सकों व स्टाफ ने स्वागत किया।जिला कलक्टर ने किया मांडल उपजिला चिकित्सालय तथा डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय छात्रावास माण्डल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री मोहनलाल खटनावलिया, उपखंड अधिकारी माण्डल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी गोस्वामी आदि रहे मौजूद.

Next Story