जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने मादक पदार्थों की रोकथाम की समीक्षा की
चित्तौड़गढ़,। जिले में नशीले पदार्थों की रोकथाम एवं एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रतिबंधित कार्रवाई करने को लेकर जिला कलक्टर कार्यालय के समिति कक्ष में जिला कलक्टर पीयूष समारिया एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र दुष्यंत ने नारकोटिक्स, अफीम अधिकारी, आबकारी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर मादक पदार्थों की रोकथाम, चेक पोस्ट स्थापित करने एवं विभिन्न विभागों की संयुक्त कार्रवाई कर संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार करने सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी के बारे में खुफिया जानकारी आदान-प्रदान कर आवश्यक कार्रवाई करने, अफीम, गांजे की अवैध खेती की निगरानी, डोडा पोस्ट का विनाइटीकरण, भांग के वेध ठेकों पर संचालित अवैध गतिविधियों की रोकथाम,अंतर राज्य निहितार्थ वाले मामलों में जांच की प्रगति की निगरानी, एनडीपीएस अधिनियम और दावों के हानिकारक प्रभाव के प्रावधानों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, ड्रग का पता लगाने वाले कीट की आवश्यकताओं का आकलन आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने बैठक में एजेंडावार प्रकरण रखें। इस अवसर पर जिला अफीम अधिकारियों सहित जिला आबकारी अधिकारी, नारकोटिक्स विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।