जिला कलक्टर ने भावा में किया औचक निरीक्षण
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने सोमवार ग्राम पंचायत भावा में पहुँचकर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, विद्यालय, किसान सेवा केंद्र एवं पशु चिकित्सा उप केंद्र का औचक निरीक्षण किया। राजकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही सामने पर उन्होंने भावा के ग्राम विकास अधिकारी और कृषि पर्यवेक्षक को 17 सीसी की चार्जशीट देने के निर्देश दिए हैं।
जब जिला कलक्टर भावा में चल रही ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में पहुंचे तो कई खामियाँ मिली। इस पर उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को फटकार लगाई और व्यवस्थाओं को तत्काल प्रभाव से सुधारकर आमजन को बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से बात भी की और समस्याओं को लेकर पूछा। जिला कलक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले आमजन को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो और उनकी समस्याओं का समुचित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
इसके बाद जिला कलक्टर जब भावा के किसान सेवा केंद्र पर पहुंचे तो वहाँ भी ताला लगा हुआ पाया गया। इस पर कृषि पर्यवेक्षक को समय कार्यालय आने, किसानों को समय पर योजनाओं से लाभान्वित करने एवं कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भावा का भी जिला कलक्टर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रिंसिपल और विद्यालय के छात्र-छात्राओं से व्यवस्थाओं को लेकर बात की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं से जिला कलक्टर ने यहाँ पढ़ाई को लेकर फीडबेक लिया और स्टाफ को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों को प्रदान करने निर्देश दिए। विद्यालय में रजिस्टर और अन्य फाइल्स का अवलोकन भी किया।
जिला कलक्टर ने इस दौरान डीएमएफटी फंड से तीन कमरों के निर्माण कार्य को भी देखा। पेयजल, साफ-सफाई, ग्राउंड आदि की व्यवस्थाएं भी देखी। लंबित विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने और इसका निरंतर पर्येक्षण करने के निर्देश दिए। सभी जगहों पर जिला कलक्टर ने साफ-सफाई पर जोर दिया।