विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला कलक्टर ने रन फॉर एनवायरमेंट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला कलक्टर ने रन फॉर एनवायरमेंट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
X

चित्तौड़गढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित रन फॉर एनवायरमेंट को जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, धावकों एवं आम जनता को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सभी से अपने दैनिक कार्यों को पर्यावरण अनुकूल बनाने, प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को कम करने तथा अपनी जीवनशैली को पर्यावरण अनुकूल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आशीष कुमार बौरासी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा सहित अधिकारी, स्काउट गाइड और धावक उपस्थित रहे।

 
Next Story