जिला कलक्टर ने दुर्घटना बीमा कवर के तहत 20 लाख का चेक सौंपा

जिला कलक्टर ने दुर्घटना बीमा कवर के तहत 20 लाख का चेक सौंपा
X

चित्तौड़गढ़, । जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने जावर माइंस की अणची देवी कुमावत को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा दावा भुगतान के तहत 20 लाख रुपए का चेक सौंपा। अणची देवी के पति स्व. राम कुमावत की मृत्यु दुर्घटना में हो गई थी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दुर्घटना की स्थिति में बीमा कवर परिवार के लिए बड़ा संबल साबित होता हैं। उन्होंने बैंक के अधिकारियों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।उन्होंने समस्त सेविंग खाताधारकों से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग एक हजार रुपए का बीमा करावे।इस दौरान एलडीएम अशोक कुमार, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं  बैंक मैनेजर अकरम सहित स्टाफ उपस्थित थे।

Next Story