जिला कलक्टर ने इलेक्शन रिफॉर्म्स प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
राजसमन्द( राव दिलीप सिंह) जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भंवर लाल ने मंगलवार को सूचना केंद्र परिसर में स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान जिला परिषद सीईओ एवं स्वीप प्रभारी राहुल जैन भी मौजूद रहे एवं जिला कलक्टर को प्रदर्शनी का अवलोकन कराया।
प्रदर्शनी में देश में हुए चुनाव सुधारों को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही जिले में गत विधानसभा चुनाव-2023 के तहत हुए नवाचारों और उल्लेखनीय कार्यों को भी प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में बताया गया कि किस तरह पुराने दौर में चुनाव सम्पन्न होते थे, किस तरह मतदान एवं मतगणना होती थी एवं किस तरह सार्वजनिक स्थलों पर रिज़ल्ट दिखाए जाते थे। साथ ही यह भी प्रदर्शित किया कि किस तरह पहले बुजुर्गों को कंधों एवं बिल गाड़ियों पर लोग मतदान केंद्र तक आते थे और आज होम वोटिंग की सुविधा से बुजुर्ग घरों में ही वोट कर पा रहे हैं।
इसके साथ ही प्रदर्शनी में जिले में हुई स्वीप गतिविधियों, उत्कृष्ट कार्यों, नवाचारों को भी प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी के बाद जिला कलक्टर ने स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा साकेत साहित्य संस्थान के माध्यम से प्रकाशित कराई गई मतदाता जागरूकता काव्य संग्रह पुस्तिका को भी देखा। इस दौरान स्वीप प्रकोष्ठ एवं सूचना केंद्र स्टाफ सहित सूचना केंद्र वाचनालय के छात्र-छात्राएं, मीडियाकर्मी आदि उपस्थित रहे। सूचना केंद्र में यह प्रदर्शनी सात दिवस तक चलेगी।