जिला कलक्टर ने किया प्रगतिशील कृषक के फार्म का निरीक्षण
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल श्रीपुरा, कनेरा घाटा में कृषक नेमीचंद धाकड़ के फार्म का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर पोसवाल ने कृषक द्वारा की जा रही गतिविधियों यथा स्ट्राबेरी की खेती, मल्चिंग पर लहसून की खेती, आम का सघन बगीचा जिसमें एक पौधे पर 4 प्रकार के ग्राफटिंग किये हुए किस्मों का अवलोकन कर ड्रेगन फ्रूट, हाईब्रिड अमरूद का बगीचा, अफीम की खेती के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कृषक द्वारा अपनायी जा रही उद्यानिकी एवं कृषि गतिविधियों सौलर पम्प, बूंद-बूंद सिंचाई, मिनी फव्वारा सिंचाई, सिंचाई पाईप लाईन, वर्मी कम्पोस्ट ईकाई, पैक हाउस, गोदाम, स्पाईरल ग्रेटर उन्नत कृषि यंत्र का निरीक्षण किया। किसान ने बताया कि फार्म पर पशुपालन जिसमें गिर नस्ल की 20 गायें, नर्सरी जिसमे आवला, अमरूद एवं सीताफल आदि के पो ग्राफटिंग द्वारा तैयार किये जा रहे है जो अन्य कृषकों को तकनिकी जानकारी के साथ उपलब्ध करवाये जा रहे है। जिला कलक्टर ने लुगखदा गांव में डी.एम.एफ.टी. योजनान्तर्गत आयोजित मटर फसल प्रदर्शन का अवलोकन कर उपस्थित कृषकों से मटर की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी ली, जिसमें कृषकों ने बताया कि वर्तमान में 20 से 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से निम्बाहेड़ा मण्डी में बिक रहा है जिससे अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे है। उपस्थित कृषकों ने इस नवाचार को करने के लिए जिला कलक्टर का आभार व्यक्त किया। योजना के तहत जिले में 1500 किसानों को मटर बीज के साथ अन्य आदानों का वितरण किया गया था। इस दौरान उप निदेशक उद्यान डॉ शंकर लाल जाट एवं मैलाना कृषि पर्यवेक्षक मयंक चित्तौड़ा भी उपस्थित रहे।