लोकसभा चुनाव को लेकर गठित प्रकोष्ठों की जिला कलक्टर ने ली बैठक
राजसमन्द( राव दिलीप सिंह)प्रशासन द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर तैयारियां तेज हो गयी है ताकि जिले में सफल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवर लाल ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर गठित प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की प्राथमिक तौर पर समीक्षा की। जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित रहे। सीईओ जैन ने गत चुनाव के अनुभव एवं सुझाव सभी से साझा किये । बैठक में उन्होंने सभी से सौंपे गए दायित्वों पर चर्चा करते हुए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने मतदान एवं मतगणना दल प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ एवं स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी जिला परिषद सीईओ राहुल जैन से कार्मिकों की आवश्यकता का आंकलन करने, उनका डाटा प्राप्त करने, रेंडमाइजेशन, मतदान एवं मतगणना दलों की व्यवस्था को लेकर चर्चा करते हुए निर्देश प्रदान किए। साथ ही निर्वाचन सम्बन्धी कार्मिकों के क्षमता संवर्धन को लेकर प्रशिक्षण की व्यवस्था पर भी चर्चा की। स्वीप गतिविधियों पर चर्चा करते हुए जिले में स्वीप प्लान, सर्वे, मतदाताओं के नामांकन बढाने, मतदाता जागरूकता गतिविधियों आदि पर चर्चा की। निर्वाचन स्टोर प्रकोष्ठ एवं आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) राजेन्द्र सिंह से जरूरी सामग्रियों का आंकलन करने, निर्वाचन विभाग द्वारा आवंटित की जाने वाली सामग्री प्राप्त करने, वितरित करने आदि को लेकर निर्देश दिए एवं चर्चा की। यातायात व्यवस्था प्रकोष्ठ प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा को निर्वाचन में उपयोग लिए जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों की उपलब्धता का आंकलन कर समय पर अधिग्रहण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही आचार संहिता के लागू होने के पश्चात की जाने वाली विभिन्न कार्यवाही पर चर्चा की। एमसीसी प्रकोष्ठ के सम्बन्धी कार्यों पर आईटी प्रकोष्ठ के कार्यों को लेकर डीओआईटीसी के संयुक्त निदेशक हिम्मत कीर, मतदाता सूची प्रकोष्ठ के कार्यों हेतु उपखंड अधिकारी नरेंद्र कुमार जैन, शिकायतों के निस्तारण एवं मतदाता हेल्पलाइन प्रकोष्ठ के कार्यों हेतु जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी प्रेम शंकर चौबीसा, निर्वाचन व्यय एवं लेखा के कार्य हेतु जिला कोषाधिकारी विशाल अग्रवाल आदि से चर्चा कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर प्रदान किये जाने वाले आदेशों, दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सफल चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मतपत्र एवं पोस्टल मतपत्र प्रकोष्ठ को लेकर भी निर्देश करते हुए समय पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की बात कही।