जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने ली चुनाव अधिकारियों की बैठक 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने ली चुनाव अधिकारियों की बैठक 
X

चित्तौडग़ढ़। चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने आज डीओआईटी के वीसी कक्ष में चुनाव अधिकारियों की बैठक ली एवं आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने सहित सीबीजील एप पर प्राप्त शिकायत का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने सहित चुनाव आयोग के आदेशो-निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने आदर्श आचार संहिता की पालना, सिविजील एप पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने की जानकारी दी। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सतर्क रहकर चुनाव संपन्न कराने तथा एक बार सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने, राजनीतिक दलों की बैठक कर उन्हें वोटर हेल्पलाइन, सिविजील एप आदि की जानकारी देन को कहा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल ने आदर्श आचार संहिता तथा आरो को समय-समय पर भिजवाने वाले प्रपत्र अधिक जानकारी दी। 
इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव, सचिव नगर विकास न्यास हिम्मत सिंह बारहठ, सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से सभी रिटर्निंग ऑफिसर एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story